MP में आज गरजेगा मोहन यादव का बुलडोजर, उज्जैन महाकाल मंदिर के पास तोड़े जाएंगे 257 घर; भारी पुलिस फोर्स तैनात

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार का बुलडोजर ऐक्शन (Bulldozer Action) लगातार जारी है। शनिवार को बुलडोजर (Bulldozer) का एक बड़ा दस्ता उज्जैन (Ujjain) के महाकाल कॉरीडोर (Mahakal temple) के पहुंचा। यहां प्रशासन ने महाकाल कॉरीडोर के पास 257 घरों को चिन्हित किया है। शनिवार को इन चिन्हित घरों को गिराने की तैयारी चल रही थी। प्रशासन का बड़ा दस्ता उज्जैन महाकाल कॉरीडोर के पास पहुंचा है। इस दौरान वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

शनिवार को उज्जैन प्रशासन का एक बड़ा दस्ता बुलडोजर कार्रवाई के लिए महाकाल कॉरीडोर इलाके में पहुंचा। यहां अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को पहले से चिन्हित कर दिया गया था। प्रशासन ने जिन घरों पर क्रॉस का निशान लगाया था, लोग उसे खुद से तोड़कर अपने काम का सामान निकाल रहे थे। इस दौरान कई घरों को खुद से तोड़ने के विजुअल भी सामने आए हैं।

उज्जैन महाकाल कॉरीडोर में करीब 257 घरों पर लाल निशान लगाया गया है। इस लाल निशान का मतलब है कि इन सभी घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोगों के विरोध की भी संभावना दिख रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन 10 से ज्यादा बुलडोजर का काफिला लेकर मौके पर पहुंचा है। इस दौरान उज्जैन प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद है। भारी पुलिस फोर्स को देखकर इलाके में हलचल सी मची हुई है।

Post Comment